Balodabazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के तहसील लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मरदा में एक बाड़े के अंदर 16 से 20 मवेशी (गाय, बैल) के मृत (Death Of Animals) होने की जानकारी जिला कार्यालय को मिली है। जानकारी के अनुसार फसल सुरक्षा के लिए ग्राम के पालतू मवेशियों (गाय, बैल, बछडा आदि) को रखने के लिए ग्रामीणों द्वारा ही मिलकर ग्राम के ही टूटे-फूटे घर को बाड़ा बनाया गया था, जिसमें मवेशियों को रखा गया।
आज सुबह बाड़े का दरवाजा को खोलने पर बहुत तेज दुर्गंध आईं तत्पश्चात अंदर जाकर देखने पर 16-20 मवेशी अंदर में मृत पड़े पाए गए। मृत (Death Of Animals) मवेशियों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है। उक्त सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी ने तहसीलदार लवन, पशु चिकत्सा विभाग, सीईओ जनपद एवं संबंधित थाना लवन का पुलिस बल मौके पर तत्काल भेजकर जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने साफ कहा की संबंधित दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए एफआरआई भी दर्ज कराई जाएगी। किसी भी दोषियों को नही बख्शा जाएगा। दल को जांच कर रिपोर्ट/प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। समाचर लिखे जाने तक अंतिम रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।