मोहाली. “मेरा भोला है भंडारी” फेम गायक हंसराज रघुवंशी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. धमकी के साथ 15 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी गई है. सिंगर रघुवंशी को फोन कॉल कर यह धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ बताया है. इस पूरे मामले में मोहाली पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है.

आरोपी की पहचान राहुल कुमार नागड़े के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि राहुल की मुलाकात हंसराज रघुवंशी से उज्जैन के मंदिर में हुई थी. वहीं से उसने गायक के करीब आने की कोशिश शुरू की. आरोपी गायक की शादी में भी बिना निमंत्रण पहुंचे था और वहां मौजूद स्टाफ से दोस्ती कर सभी के मोबाइल नंबर हासिल कर लिए थे.



