Wednesday, July 2, 2025
HomeChhattisgarhभारत में बढ़ रहा कोरोना का...

भारत में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, इन लक्षणों को ना करें नजर अंदाज

Banner Advertising

कोविड-19 (COVID-19) के मामले फिर से दुनियाभर में बढ़ने लगे हैं। कोविड-19 तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इससे बचाव बेहद जरूरी है। इंड‍िया में कोव‍िड 19 के मामले इतनी तेजी से बढ रहे हैं क‍ि हर रोज मरीजों की संख्या नए रिकॉर्ड बना रही है। इस समय देश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या तीन हजार पार कर गई है। वहीं शुक्रवार और शनिवार को कोरोना वायरस से 4 मौतें भी हुईं हैं। बीते द‍ि‍नों यानी क‍ि एक जून को कोविड के 3758 एक्टिव मामले दर्ज किए गए। पिछले हफ्ते की तुलना में कोरोना वायरस के केस में ज्‍यादा बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं राजधानी द‍िल्‍ली की बात करें तो पिछले दो दिन से कोव‍िड के केस बढ़े हैं। 24 घंटे में ही कोरोना के 61 नए मामले सामने आए हैं। कोव‍िड से बचने का एकमात्र जर‍िया है क‍ि आप सावधानी बरतें। इनके हल्‍के लक्षण भी नजर आएं तो आपको सावधान हो जाना चाह‍िए। अगर आपमें इनमें से कोई भी लक्षण नजर आए तो तुंरत डॉक्‍टर से संपर्क करें। साथ ही आप कुछ घरेलू तरीके भी अपना सकते हैं, ये आपकी इम्‍युन‍िटी को बूस्‍ट करने में मदद करेंगे। इससे कोव‍िड का खतरा भी कम होगा।

कोव‍िड-19 के लक्षण

हल्का बुखार या ठंड लगना

सूखी खांसी

गले में खराश

थकान

सिर दर्द

नाक बहना

नाक का बंद होना

मसल्‍स में ऐंठन

सांस लेने में परेशानी

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular