Wednesday, October 29, 2025
HomeChhattisgarhभारतीय रेल में पहली बार ड्रोन...

भारतीय रेल में पहली बार ड्रोन आधारित ओवरहेड इक्विपमेंट मॉनिटरिंग एवं थर्मल इमेजिंग जांच

Banner Advertising

रायपुर। उरकुरा ट्रैक्शन सब स्टेशन में ड्रोन आधारित ओएचई मॉनिटरिंग एवं थर्मल इमेजिंग प्रणाली का शुभारंभ राजीव कुमार बरनवाल, प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तथा दयानंद, मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर द्वारा किया गया।
यह पहल भारतीय रेल में पहली बार की गई है, जिसमें ड्रोन तकनीक के माध्यम से ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) की थर्मल इमेजिंग एवं निरीक्षण किया जा रहा है। इस आधुनिक तकनीक से ओएचई में संभावित ढीले कनेक्शन, अधिक तापमान वाले बिंदु, एवं अन्य विद्युत दोषों की शीघ्र पहचान संभव होगी।
ड्रोन आधारित मॉनिटरिंग से रेल प्रणाली की सुरक्षा, विश्वसनीयता एवं रखरखाव दक्षता में उल्लेखनीय सुधार होगा। साथ ही, यह कदम भारतीय रेल को एआई-सक्षम प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि की ओर अग्रसर करेगा।
इस अवसर पर बजरंग अग्रवाल (अपर मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर), अनुराग तिवारी (वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/ऑपरेशन, रायपुर), प्रतीक मिश्रा (वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, रायपुर), अमित गुप्ता (वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरएस, भिलाई), विवेक पटेल (वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/इलेक्ट्रिकल जनरल, रायपुर) तथा अभिनव कुमार राठौर (मंडल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, रायपुर) उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular