बिलासपुर। कोनी पुलिस को सूचना मिली कि लोफ़दी फोकटपारा में पुसऊ राम केवट के दामाद जितेंद्र केवट ने अपनी पत्नि संतोषी केवट की सिर में लोहे के सब्बल से वार कर हत्या कर दिया हैं घटना को अंजाम देकर फरार हो गया हैं प्राप्त सूचना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल आरोपी को पकड़ने गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया प्रार्थीया कुंती केवट की रिपोर्ट पर मर्ग व अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गयाअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन व निरीक्षक भावेश शेंडे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर संभावित स्थानों में दबिश दी गई आरोपी दिगर राज्य भागने के फिराक में था जिसे पुलिस टीम द्वारा सूझबूझ से व अथक प्रयास कर पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में लिया आरोपी से पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।

नाम आरोपी-जितेंद्र केवट पिता लाला राम केवट उम्र 35 साल साकिन खपरी थाना तखतपुर बिलासपुर छ.ग.



