सोनी टीवी का फेमस बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) अपने 5वें सीजन के साथ लौट रहा है. वहीं, अब मेकर्स ने इस शो का पहला और मजेदार प्रोमो जारी कर दिया है. ये प्रोमो काफी फनी है, इसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 (Shark Tank India 5) के ऐलान के बाद फैंस काफी खुश हैं. बता दें कि शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 (Shark Tank India 5) के मजेदार प्रोमो में इंडिया के कॉर्पोरेट में टॉक्सिक वर्क कल्चर का मजाक उड़ाया गया है. इसके साथ ही मेकर्स ने प्रोमो के जरिए कंपनियों के सीईयो पर मजेदार तरीके से कटाक्ष किया है, जो अमीर बनने के लिए अपने कर्मचारियों से कड़ी मेहनत करवाते हैं.

सोनी टीवी के शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 (Shark Tank India 5) को लेकर किए लेटेस्ट पोस्ट में मेकर्स ने कैप्शन में लिखा – ‘वफादार बने रहें – अपने करोड़पति मालिकों को अरबपति बनाते रहें. शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 के रजिस्ट्रेशन अब खुले हैं, लेकिन रजिस्टर न करें.’ इस शो के लिए 25 जून यानी आज से ही शो के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.