Wednesday, October 29, 2025
HomeChhattisgarhआबकारी विभाग की कार्यवाही: अवैध रुप...

आबकारी विभाग की कार्यवाही: अवैध रुप से शराब परिवहन, आरोपी गिरफ्तार

Banner Advertising

रायपुर। सचिव सह आबकारी आयुक्त आर संगीता, कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह के निर्देश एवं प्रभारी उपायुक्त आबकारी रायपुर राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में 25 अक्टूबर 2025, को अवैध रूप से मदिरा परिवहन की सूचना पर रिंग रोड नंबर 01 रायपुरा में एक संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी लेने पर वाहन में रखे बैग से 70 नग पाव विदेशी मदिरा जम्मू स्पेशल व्हिस्की बरामद किया गया l उक्त मदिरा को जप्त कर आरोपी वाहन चालक तौफिक शेख के विरुद्ध छ.ग.आब.अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं मदिरा परिवहन में प्रयुक्त दुपहिया वाहन को जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही जेबा खान सहायक जिला आबकारी अधिकारी द्वारा की गई ।कार्यवाही में रविशंकर पैकरा सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं रविन्द्र देवांगन आबकारी आरक्षक, का योगदान रहा|

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular