Saturday, August 30, 2025
HomeChhattisgarhइन्फ्रास्ट्रक्चर विकास और पर्यावरण संरक्षण की...

इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अतुलनीय योगदान देने वाले विशेषज्ञ हुए सम्मानित

Banner Advertising

रायपुर। Ishrae Raipur Chapter ने शहर भर के पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वालों और सतत इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के बारे में लोगों तक जानकारी पहुँचाने वाले विशेषज्ञों को सम्मानित करने के उद्देश्य से “Raipur Sustainable Heroes 2025” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शिक्षक, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स, यंग प्रोफेशनल्स और कला के क्षेत्र के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। विशिष्ट प्रतिभाओं को शहर के प्रति उनके उल्लेखनीय योगदान और सतत इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के क्षेत्र में उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य Ishrae के Green and Sustainable Infrastructure Development थीम को उजागर करना था, जिसमें वास्तुकला, इंजीनियरिंग और पर्यावरण समुदायों के संयुक्त प्रयासों से सुरक्षित और इको-फ्रेंडली शहरी क्षेत्र बनाने पर जोर दिया गया। प्रतिभागियों ने ऊर्जा दक्षता, जल संरक्षण, सतत निर्माण सामग्री, और कौशल विकास के माध्यम से समुदायों तक हरित प्रौद्योगिकियों के प्रसार की ज़रूरत पर चर्चा की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रायपुर चैप्टर प्रेसिडेंटर श्री सिद्धांत शर्मा, ईस्ट जोन आरडी श्री अमरेंद्र गोस्वामी, वरिष्ठ सदस्य श्री केके वर्मा, संस्था की सचिव सुश्री संध्या सिंह, ट्रेजरर श्री दिलीप महोबे उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रवि जग्गी ने की।

इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अतुलनीय योगदान देने वाले विशेषज्ञ हुए सम्मानित

इनका हुआ सम्मान
– डॉ. प्रवीण शर्मा, महाकौशल कला वीथिका के मानसेवी निर्देशक
– ⁠संजीव जैन, Creda के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर
– ⁠मनीष Piliwar, वरिष्ठ आर्किटेक्ट
– ⁠शोभा लता सिन्हा, प्रोफेसर, NIT Raipur
– ⁠डॉ स्वास्ति स्थापक, प्रोफेसर
– ⁠अल्फिया बानो, प्रोफेसर
– ⁠कबिता बिस्वास शर्मा, प्रोफेसर
– ⁠अनुभा अष्टिकर, वरिष्ठ आर्किटेक्ट
– ⁠चुन्नेद्र खांगर, वरिष्ठ इंजीनियर
– ⁠अनिल शुक्ला, वरिष्ठ इंजीनियर
– ⁠राजेश सक्सेना
– ⁠मनोज वर्मा
– ⁠सतीश अग्रवाल
– ⁠केके घोष, वरिष्ठ इंजीनियर
– ⁠आशीष पांडे
– ⁠सनी गणपुले

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular