Saturday, November 15, 2025
HomeChhattisgarhरिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गी...

रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गी बस्ती में लगी आग, झुग्गियां पूरी तरह जलकर राख

Banner Advertising

दिल्ली के रोहिणी में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात लगी भीषण आग ने बड़ा हादसा। झुग्गी बस्ती में लगी इस आग की लपटें कुछ ही देर में तेजी से फैल गईं। सूचना मिलने पर दमकल की 29 गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में करीब 400 से 500 झुग्गियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं। इन झुग्गियों में रहने वाले हजारों लोग एक ही रात में बेघर हो गए। कई लोग अपनी रोजमर्रा की चीजें, दस्तावेज़ और सामान नहीं बचा सके। आग की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इसके अलावा एक बच्चे के घायल होने की भी जानकारी है।

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-5 में शुक्रवार रात रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई। यह आग रात करीब 10:56 बजे दिल्ली जल बोर्ड स्टाफ क्वार्टर के नजदीक झुग्गियों में भड़की। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते 400 से 500 झुग्गियां इसकी चपेट में आ गईं।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular