Sunday, December 22, 2024
HomeखेलGlenn Maxwell Double Century : लंगड़ाते,...

Glenn Maxwell Double Century : लंगड़ाते, उठते-गिरते… मैक्सवेल ने ऐसे खेली ऐतिहासिक पारी, बना डाले ये 11 धांसू रिकॉर्ड

Banner Advertising

Glenn Maxwell Double Century Records : भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell Double Century) ने अफगानिस्तान के खिलाफ 128 गेंदों पर 201 रनों की नाबाद पारी खेलकर कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के और 21 चौके जमाए. मैक्सवेल ने वनडे इंटरनेशनल में टारगेट चेज करते हुए सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इसके अलावा भी कई धांसू रिकॉर्ड बना डाले.

मुंबई के वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 292 रनों का टारगेट दिया था. इसे कंगारू टीम ने 7 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इसी के साथ दो बड़े रिकॉर्ड भी बने हैं. वानखेड़े में यह अब तक का वनडे मैच में सबसे बड़ा टारगेट चेज हुआ है. साथ ही वर्ल्ड कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया का हाइएस्ट चेज है.

इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने पीठ में भी दर्द की शिकायत की. साथ ही हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट भी लगी. मगर लंगड़ाते हुए मैक्सवेल ने पूरा मैच खेला. वो मैदान से बाहर नहीं गए. उन्होंने जज्बा दिखाते हुए अपनी टीम को दमदार जीत दिलाई और सेमीफाइनल में पहुंचाया.

मैक्सवेल (Glenn Maxwell Double Century) ने अपनी इस पारी के दम पर 1983 के वर्ल्ड कप विजेता पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. दरअसल, 292 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने एक समय 91 रनों पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद छठे नंबर पर बैटिंग करने आए मैक्सवेल ने पूरी बाजी ही पलट दी.

मैक्सवेल को 2-3 बड़े जीवनदान भी मिले. इसका उन्होंने फायदा उठाया और तूफानी पारी खेलकर अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन लाए. मैक्सवेल ने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 170 गेंदों पर 202 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की.

इस दोहरे शतकीय पारी के बदौलत मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप में कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि वर्ल्ड कप में मैक्सवेल से पहले नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ कपिल देव ने हाइएस्ट 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी. यह पारी उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी.

वर्ल्ड कप की एक पारी में सबसे कम स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड (10 से ज्यादा रन बनाने पर)

16.43 – जैक हेरोन (जिम्बाब्वे) vs वेस्टइंडीज, 1983
17.64 – पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) vs अफगानिस्तान, 2023
18.18 – महमूद कुरैशी (ईस्ट अफ्रीका) vs न्यूजीलैंड, बर्मिंघम, 1975
20 – क्रिस्टोफर चैपल (कनाडा) vs पाकिस्तान, लीड्स, 1979

वर्ल्ड कप की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के

17 – ओएन मोर्गन (इंग्लैंड) vs अफगानिस्तान, मैनचेस्टर, 2019
16 – क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) vs जिम्बाब्वे, कैनबरा, 2015
11 – मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) vs वेस्टइंडीज, वेलिंग्टन, 2015
11 – फखर जमां (पाकिस्तान) vs न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2023
10 – ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) vs अफगानिस्तान, मुंबई, 2023

वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे प्लेयर बने मैक्सवेल (गेंदों में)

126 बॉल – ईशान किशन (भारत) vs बांग्लादेश, चटगांव, 2022
128 – ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) vs अफगानिस्तान, मुंबई, 2023
138 – क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) vs जिम्बाब्वे, कैनबरा, 2015

वनडे में नॉन-ओपनर द्वारा बनाया गया हाइएस्ट व्यक्तिगत स्कोर

201* – ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) vs अफगानिस्तान, मुंबई, 2023
194* – चार्ल्स कॉवेंट्री (जिम्बाब्वे) vs बांग्लादेश, बुलावायो, 2009
189* – विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) vs इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1984
185 – फाफ डु प्लेसिस (साउथ अफ्रीका) vs श्रीलंका, केपटाउन, 2017

*वर्ल्ड कप में इससे पहले वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स ने 181 रनों का बेस्ट स्कोर बनाया था. यह पारी उन्होंने 1987 के कराची मैच में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी.

7वें या उससे नीचे के विकेट के लिए हाइएस्ट पार्टनरशिप का रिकॉर्ड टूटा

202* – ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) vs अफगानिस्तान, मुंबई, 2023 WC
177 – जोस बटलर और आदिल राशिद (इंग्लैंड) vs न्यूजीलैंड, बर्मिंघम, 2015
174* – अफीफ हुसैन और मेहदी हसन मिराज (बांग्लादेश), चटगांव, 2022
162 – माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर (न्यूजीलैंड) vs भारत, हैदराबाद, 2023

वनडे वर्ल्ड कप में मैक्सवेल ने बनाया तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

237* – मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) vs वेस्टइंडीज, वेलिंग्टन, 2015
215 – क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) vs जिम्बाब्वे, कैनबरा, 2015
201* – ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) vs अफगानिस्तान, मुंबई, 2023
188* – गैरी कर्स्टन (साउथ अफ्रीका) vs UAE, रावलपिंडी, 1996
183 – सौरव गांगुली (भारत) vs श्रीलंका, टॉन्टन, 1999

वनडे में चेज करते हुए मैक्सवेल ने बनाया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

201* – ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) vs अफगानिस्तान, मुंबई, 2023 वर्ल्ड कप
193 – फखर जमां (पाकिस्तान) vs साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग, 2021
185* – शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) vs बांग्लादेश, मीरपुर, 2011
183* – महेंद्र सिंह धोनी (भारत) vs श्रीलंका, जयपुर, 2005
183 – विराट कोहली (भारत) vs पाकिस्तान, मीरपुर, 2012

*वर्ल्ड कप में इससे पहले चेज करते हुए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 158 रन इंग्लैंड के एंड्रयू स्ट्रॉस ने भारत के खिलाफ बनाया था. यह मैच 2011 वर्ल्ड कप में बेंगलुरु में खेला गया था.

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड

49 – क्रिस गेल
45 – रोहित शर्मा
43 – ग्लेन मैक्सवेल
37 – एबी डिविलियर्स
37 – डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल ने बनाया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

201* – ग्लेन मैक्सवेल vs अफगानिस्तान, मुंबई, 2023 वर्ल्ड कप
185* – शेन वॉटसन vs बांग्लादेश, मीरपुर, 2011
181* – मैथ्यू हेडन vs न्यूजीलैंड, हेमिल्टन, 2007
179 – डेविड वॉर्नर vs पाकिस्तान, एडिलेड, 2017
178 – डेविड वॉर्नर vs अफगानिस्तान, पर्थ, 2015 वर्ल्ड कप

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular