Wednesday, July 2, 2025
HomeBollywoodगोविंदा अपनी नई फिल्म से पर्दे...

गोविंदा अपनी नई फिल्म से पर्दे पर करेंगे वापसी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया वीडियो

Banner Advertising

पांच साल तक बड़ी स्क्रीन से दूर रहने के बाद आखिरकार गोविंदा अपनी नई फिल्म से पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। गोविंदा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है और इसमें अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में जानकारी दी है।

गोविंदा की पोस्ट में क्या है?
गोविंदा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह जींस और शर्ट पहन कर डांस कर रहे हैं। वह हवा में एक लाल कैप उछाल कर अपने सिर पर लगाते हैं और डांस करते हैं। इसके साथ ही वह चेहरे से जबरदस्त एक्सप्रेशन दे रहे हैं। गोविंदा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है ‘अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दुनियादारी’ के लिए अभ्यास कर रहा हूं।’

गोविंदा की अपकमिंग फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी नहीं बताया है कि फिल्म में उनके अलावा कौन से एक्टर या एक्ट्रेस होंगी। इस फिल्म की कहानी क्या है। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि गोविंदा हमारे लिए अपनी फिल्म में क्या नया ला रहे हैं? गोविंदा की वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा है ‘चलो तैयार हो जाओ।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है ‘बॉस आज भी वही लचक है आपकी।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular