Saturday, August 30, 2025
HomeChhattisgarh28-29 जुलाई को CII द्वारा रायपुर...

28-29 जुलाई को CII द्वारा रायपुर में ग्रीन स्टील एवं माइनिंग समिट 2025 का होगा आयोजन

Banner Advertising

रायपुर । 25 जुलाई 2025: भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) 28-29 जुलाई 2025 को नया रायपुर स्थित मेफेयर लेक रिसॉर्ट में ग्रीन स्टील एवं माइनिंग समिट के चौथे संस्करण का आयोजन करने जा रहा है। यह एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शनी होगी।
यह दो दिवसीय समिट भारत एवं विदेशों से आए 400 से अधिक प्रतिनिधियों की मेजबानी करेगी, जिनमें अमेरिका, कोरिया, फिनलैंड, जर्मनी और स्वीडन के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह कार्यक्रम स्टील और माइनिंग क्षेत्र की पूरी श्रृंखला से जुड़े नीति निर्धारकों, निर्माताओं, प्रौद्योगिकी प्रदाताओं, सततता विशेषज्ञों और अकादमिक जगत के लोगों को एक मंच पर लाएगा।
इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत के स्टील क्षेत्र में (ग्रीन ट्रांजिशन) को सहयोग देने हेतु नवाचार, सर्वोत्तम प्रथाओं और नीति ढांचे की खोज करना है। सम्मेलन का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा किया जाएगा, जो सतत औद्योगिक विकास के रणनीतिक महत्व पर प्रकाश डालेंगे। इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथि श्री जन थेसलेफ, भारत में स्वीडन के राजदूत, श्री लखन लाल देवांगन, माननीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, छत्तीसगढ़ सरकार, श्री ओ. पी. चौधरी, माननीय वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़ सरकार आदि उपस्थित रहेंगे।
समिट की प्रमुख विशेषताएं:
8 तकनीकी सत्र, जिनमें 40 से अधिक वक्ता भाग लेंगे, जो की कम उत्सर्जन वाली स्टील उत्पादन प्रणालियाँ, यौन स्टील को बढ़ावा देने के लिए नीति हस्तक्षेप, लो-कार्बन स्टील निर्माण के वैश्विक अध्ययन आदि विषय पर वक्तव्य देंगे।
30 से अधिक प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी स्टॉल, जहां क्लीन एनर्जी समाधानों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह प्रदर्शनी टेक्नोलॉजी प्रदाताओं और स्टील व माइनिंग कंपनियों के बीच सहयोग का माध्यम बनेगी।”Unlocking Green Steel Demand” पत्रिका का विमोचन, जो ग्रीन स्टील और माइनिंग में अवसरों की जानकारी देगा। “इंडिया ग्रीन स्टील कोएलिशन (IGSC)” की बैठक, जिसमें प्रमुख स्टील उत्पादक, उपभोक्ता, अनुसंधान संस्थान, अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं और एनजीओ मिलाकर 25 से अधिक सदस्य भाग लेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान, CII की तरफ से निम्नलिखित पदाधिकारी उपस्थित रहे।श्री संजय जैन, अध्यक्ष, CII छत्तीसगढ़ श्री बजरंग गोयल, उपाध्यक्ष, CII छत्तीसगढ़ सुश्री श्वेता सोंगन, प्रमुख, CII छत्तीसगढ़ राज्य कार्यालय ।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular