Monday, September 8, 2025
HomeChhattisgarhरायपुर स्टेशन के कुलियों, वेंडर्स, सफाई...

रायपुर स्टेशन के कुलियों, वेंडर्स, सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Banner Advertising

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने हेतु मेडीशाइन अस्पताल, रायपुर के सौजन्य से सेक्रो रायपुर मंडल के तत्वावधान में 5 सितम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रेलवे सामुदायिक भवन,आयोजित किया गया।

स्टेशन के कुलियों, सभी विभागों के संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारी स्टेशन के वेंडर्स, सफाई कर्मियों ने स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ लिया। स्वास्थ्य जांच शिविर में बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई), रक्तचाप (बीपी), रक्त शर्करा परीक्षण,यूरिक एसिड परीक्षण, बोन मिनिरल डेंसिटी (बीएमडी), इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ईसीजी), फाइब्रोस्कैन के स्वास्थ्य जाँचें की गई। इस स्वास्थ्य शिविर में रायपुर रेल मंडल के स्काउट गाइड्स ने भी अपनी सक्रिय भूमि का निभाई ।

“उम्मीद – एक पहल” सेक्रो रायपुर मंडल के तत्वावधान में सहयोगी कर्मचारी को स्वास्थ्य जांच के लिए जागरूक करने हेतु सेक्रो रायपुर मंडल ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कलपना करें एक दिन बिना सफ़ाई कर्मी के , बिना सहयोगी कर्मचारी के आइये एक दिन हम अपना इनको देते हैं । इनको स्वस्थ रखने की ज़िम्मेदारी एवं जागरूकता प्रदान करते हैं ।

इस शिविर की सराहना करते हुए अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती शिखा सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारे सभी रेल सहयोगी कर्मियों के लिए लाभप्रद होते हैं वह काम की व्यस्तता के कारण अपना स्वास्थ्य नजर अंदाज करते हैं वह स्वस्थ रहेंगे तो बेहतरीन रेल सेवा कर सकेंगे।

मंडल रेल प्रबंधक श्री दयानंद ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक रेल सहयोगी कर्मियों की भागीदारी के लिए प्रशंसा की भविष्य में रेल सहयोगियों के सर्वांगीण विकास के लिए और विशेष कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular