हुमा क़ुरैशी (Huma Qureshi) की बायोपिक शेफ तरला दलाल (Tarla Movie) को मिल रहे हैं अच्छे रिव्यू। तरला की फिल्म के लॉन्च के दौरान हुमा ने मुंबई के डब्बावाला के साथ लंच किया।
हुमा कुरैशी और शारिब हाशमी ने मुंबई में डब्बावाला समुदाय के साथ पोज दिया।
हुमा ने इस अवसर पर मुंबई के डब्बावालों द्वारा पहनी जाने वाली टोपी भी पहनी।
इस फिल्म में हुमा कुरैशी की प्रशंसा की जा रही है, जो तरला दलाल की जीवनी पर आधारित है।