Friday, October 31, 2025
Homeटेक - ऑटोअगर आपको अपना आधार से लिंक...

अगर आपको अपना आधार से लिंक करना है मोबाइल नंबर तो करें ये

Banner Advertising

क्या आपका फोन नंबर भी आधार से लिंक नहीं है? या पुराना वाला मोबाइल नंबर बंद हो चुका है तो सतर्क हो जाएं। सरकारी स्कीम्स का लाभ लेने के लिए, बैंकिंग से जुड़े लेन-देन करने और ऑनलाइन वेरिफिकेशन को पूरा करने के लिए आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर अपडेट होना अब बेहद जरूरी है। UIDAI द्वारा जारी किया गया ये 12 डिजिट का आधार नंबर देश के सबसे अहम पहचान पत्र में से एक है। यह न सिर्फ पहचान बल्कि एड्रेस का प्रूफ भी है। यह सरकारी सब्सिडी, बैंकिंग सर्विस, स्कूल-कॉलेज एडमिशन, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस जैसी तमाम सुविधाओं के लिए भी मान्य है।

ऐसे में आधार से जुड़ी किसी भी ऑनलाइन सर्विस का लाभ लेने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक्टिव होना जरूरी है, क्योंकि सभी ऑथेंटिकेशन के लिए OTP इसी नंबर पर सेंड किए जाते हैं। अगर आपका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो आप न तो ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे और न ही सरकारी पोर्टल पर वेरिफिकेशन को कंप्लीट कर सकेंगे।

ये काम अब न तो वेबसाइट से पूरा होगा और न ही mAadhaar ऐप से नंबर अपडेट होगा। यह प्रोसेस केवल ऑफलाइन होगा और इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा। हालांकि, इस काम के लिए आप अपॉइंटमेंट को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular