Monday, September 8, 2025
HomeChhattisgarhराजनांदगांव में दो गुटों में खूनी...

राजनांदगांव में दो गुटों में खूनी संघर्ष: चाकूबाजी में युवक की मौत, क्षेत्र में तनाव

Banner Advertising

राजनांदगांव । राजनांदगांव जिले के चिखली चौकी क्षेत्र अंतर्गत नवागांव में रविवार देर रात दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। मामूली विवाद ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है।

झांकी कार्यक्रम की रंजिश से बढ़ा विवाद
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले झांकी कार्यक्रम के दौरान हुई चाकूबाजी की घटना का बदला लेने के लिए रविवार रात दोनों गुट आमने-सामने आ गए। मारपीट के दौरान राकेश ढीमर पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। वहीं किशन सिंह राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गाड़ियों में आगजनी, माहौल तनावपूर्ण
हत्या की खबर फैलते ही क्षेत्र में तनाव फैल गया। आक्रोशित भीड़ ने एक कार और एक बाइक में आग लगा दी, जिससे दोनों वाहन जलकर खाक हो गए। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया। एहतियातन अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular