IND Vs SL 1st ODI Colombo : श्रीलंका को 3-0 से टी-20 सीरीज हराने के बाद टीम इंडिया आज वनडे सीरीज का पहला मैच (IND Vs SL) खेलने उतरेगी। मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। श्रीलंकाई टीम इंजर्ड मथीश पथिराना समेत अपने 4 प्रमुख तेज गेंदबाजों के बिना उतरेगी।
भारत टी-20 टीम के 6 प्लेयर्स के बिना उतरेगा, उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी लेंगे। रोहित और विराट दोनों ही वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद पहला ही वनडे खेलेंगे।
दूसरी ओर ऋषभ पंत नवंबर 2022 के पहला वनडे खेलते नजर आएंगे। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि उन्हें प्लेइंग-11 शामिल किया जाएगा या नहीं? क्योंकि केएल राहुल वनडे टीम में फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर के रूप में एस्टैब्लिश हो चुके हैं।
भारत के पास आज श्रीलंका (IND Vs SL) पर 100वीं वनडे जीत दर्ज करने का मौका है। दोनों के बीच 168 वनडे खेले गए, 99 में भारत और 57 में श्रीलंका को जीत मिली। इस दौरान 1 वनडे टाई और 11 बेनतीजा रहे। 2014 से तो भारत ने श्रीलंका को 25 में से 21 वनडे हराए हैं। महज 4 में श्रीलंका को जीत मिल सकी।
पिछले 2 वनडे में भारत के मोहम्मद सिराज और तेज गेंदबाज पूरी श्रीलंका टीम पर भारी पड़े। सिराज ने एशिया कप फाइनल में 6 और वनडे वर्ल्ड कप मैच में 3 विकेट लिए थे। इनमें श्रीलंका 50 और 55 रन पर ही सिमट गया था।
कहां देख सकते हैं
भारत बनाम श्रीलंका के पहले वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी) SD और HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल या तेलगू) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 SD और HD में देखा जा सकता है। भारत बनाम श्रीलंका के पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव ऐप (Sony Liv App) और वेबसाइट पर देख सकते हैं।