Friday, August 29, 2025
Homeदिल्लीगोवा में सजेगा शतरंज का महासंग्राम,...

गोवा में सजेगा शतरंज का महासंग्राम, फिडे वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी करेगा भारत

Banner Advertising

पणजी। भारत एक बार फिर विश्व शतरंज का केंद्र बनने जा रहा है। शतरंज की वैश्विक संस्था फिडे (FIDE) ने घोषणा की है कि 30 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक प्रतिष्ठित फिडे वर्ल्ड कप का आयोजन गोवा में किया जाएगा। यह दूसरा मौका है जब भारत इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन भारत की बढ़ती खेल ताकत और युवाओं में शतरंज की लोकप्रियता का प्रमाण है। उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “भारत को प्रतिष्ठित फिडे वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी करने पर बेहद खुशी है, और वह भी दो दशकों से ज्यादा समय के बाद। शतरंज हमारे युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। मुझे विश्वास है कि इस टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे और दुनियाभर के शीर्ष खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।”*

क्यों चुना गया गोवा?

शुरुआत में नई दिल्ली को मेजबान स्थल माना गया था, लेकिन लॉजिस्टिक चुनौतियों के चलते फिडे ने अंततः गोवा को आयोजन स्थल चुना। राज्य का खूबसूरत तटीय माहौल और पर्यटन के लिहाज से आकर्षण इस आयोजन को और भव्य बनाएगा।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular