Wednesday, July 16, 2025
Homeखेलआईपीएल 2025 : ऋषभ पंत को...

आईपीएल 2025 : ऋषभ पंत को बड़ा झटका, धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना

Banner Advertising

आईपीएल 2025 का लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला आरसीबी और एलएसजी के बीच खेला गया. अब तक पूरे सीजन में नाकाम रहे एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला आखिरकार गरजा. उन्होंने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंद पर 118 रन जड़ दिए. पंत का पारी में 8 छक्के और 11 शानदार चौके आए, जिसकी बदौलत लखनऊ ने 228 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए. हालांकि इस सीजन अलग ही फॉर्म में चल रही आरसीबी ने मैच को 18.4 ही ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. एलएसजी को हार तो मिली ही साथ में बीसीसीआई का चाबुक भी इस मैच में चल गया. लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत पर आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मंगलवार को लखनऊ में खेले गए मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के चलते जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल मीडिया एडवाइजरी के अनुसार, यह इस सीजन में उनकी टीम की न्यूनतम ओवर गति संबंधी आचार संहिता का तीसरा उल्लंघन था, जिसके चलते ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल है, पर 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माने के रूप में लगाया गया.

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular