Saturday, August 30, 2025
HomeखेलIPL : लखनऊ ने गुजरात को...

IPL : लखनऊ ने गुजरात को उनके घर में हराया

Banner Advertising

ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ ने गुजरात को उनके घर में मिचेल मार्श की शतकीय साथ ही निकोलस पूरन की नाबाद अर्धशतकीय पारी और बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 33 रन से हरा दिया। गुजरात की तरफ से शाहरुख खान ने अर्धशतक लगाकर कुछ उम्मीद जरूर जगाई थी, लेकिन वो टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए। आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में प्लेऑफ में जगह बना चुकी गुजरात टायटंस का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हुआ। इस मैच में गुजरात ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद लखनऊ ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 235 रन बनाए। गुजरात को जीत के लिए 236 रन बनाने थे, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन ही बना पाई।

लखनऊ से हार के बाद गुजरात को 2 अंक का नुकसान जरूर हुआ, लेकिन ये टीम अब भी अंकतालिका में 18 अंक के साथ पहले स्थान पर ही है। वहीं लखनऊ को 2 अंक मिले, लेकिन ये टीम 12 अंक के साथ 7वें स्थान पर है यानी लखनऊ की रैंकिंग में भी कोई फर्क नहीं पड़ा।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular