Saturday, November 15, 2025
HomeChhattisgarhकलिंगा विश्ववि‌द्यालय के वार्षिकोत्सव ‘कलिंगा उत्सव...

कलिंगा विश्ववि‌द्यालय के वार्षिकोत्सव ‘कलिंगा उत्सव -2025’ का आयोजन संपन्न, विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम ने सबका मन लुभाया

Banner Advertising

नया रायपुर : कलिंगा विश्ववि‌द्यालय के वार्षिक महोत्सव के अवसर पर 13 नवंबर 2025 को ‘कलिंगा उत्सव-2025’ में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गीत-संगीत, डांस और फैशन शो की मनमोहक प्रस्तुति से विद्यार्थियों ने सबका मन मोह लिया। विश्ववि‌द्यालय के वार्षिक उत्सव ‘कलिंगा उत्सव’ के आयोजन में मुख्य अतिथि श्री गुरु खुशवंत साहेब, छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार और अनुसूचित जाति विकास विभाग के मंत्री थे।
वार्षिकोत्सव का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथियों के स्वागत के उपरांत कलिंगा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने वार्षिकोत्सव कलिंगा उत्सव -2025-26 के शुभारंभ की घोषणा करते हुए कहा कि -वार्षिकोत्सव का आयोजन करना विश्वविद्यालय के लिए उपलब्धि का क्षण होता है। विद्यार्थियों के लिए यह खुशी का पल जीवन के यादगार अवसरों में एक होता है। कलिंगा विश्ववि‌द्यालय अपने विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने और विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. संदीप अरोरा, उप-कुलाधिपति डॉ. सज्जन सिंह, कुलपति डॉ. आर. श्रीधर, महानिर्देशक डॉ. बायजू जॉन, कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी के साथ समस्त गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
श्री गुरु खुशवंत साहेब,छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार और अनुसूचित जाति विकास के माननीय मंत्री ने वि‌द्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए आप सभी कड़ी मेहनत करें। पूर्ण आत्मविश्वास के साथ जीवन में आने वाली सभी मुश्किलों को परास्त करें और अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें। उन्होंने वार्षिकोत्सव की बधाई देते हुए सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

कलिंगा विश्ववि‌द्यालय के वार्षिकोत्सव ‘कलिंगा उत्सव -2025’ का आयोजन संपन्न, विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम ने सबका मन लुभाया
मुख्य अतिथि के उ‌द्बोधन के पश्चात कलिंगा विश्ववि‌द्यालय के कलिंगा बैंड के विद्यार्थी दीपेन शाह, मो.कैफ, पुण्योतया, आशीर्वाद, अनुराग, आदित्य, अनुभव, अपूर्ब, यथार्थ, अपूर्व और प्रिंस ने शानदार गीत-संगीत प्रस्तुत करके सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया गया। इसी क्रम में कलिंगा विश्ववि‌द्यालय की विद्यार्थी रीतु वर्मा, दिव्यांका और शुभश्री ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य की गरिमामयी प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। फिर देवाशीष,गुरुदीप,रीना,ब्लेसी और श्रुति ने शानदार छत्तीसगढ़ी नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को ताली बजाने मजबूर किया एवं खूब वाहवाही बटोरी।
उसके पश्चात विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भारत की विविध संस्कृति और अनेकता में एकता के भाव को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया । जिसमें विश्वविद्यालय की विद्यार्थी सरस्वती और उनके साथियों द्बारा बालीवुड फ्री स्टाइल डांस, नजीमुननिसा और उनके साथियों द्वारा साऊथ इंडियन ग्रुप डांस, सबा परवीन और उनके साथियों द्वारा महाराष्ट्रीयन ग्रुप डांस, लीसा और उनके साथियों द्वारा देशी फ्यूजन डांस, श्रेया श्री और उनके साथियों द्वारा हरियाणवी ग्रुप डांस,और शहनाज़ बानो और उनके साथियों के द्वारा पंजाबी ग्रुप डांस की बेहतरीन प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

इसी क्रम में पाश्चात्य संस्कृति के अनुरूप विभिन्न मनमोहक प्रस्तुति भी की गयी। जिसमें आशीष और उनके साथियों के द्वारा प्रस्तुत हिप-हॉप ग्रुप डांस के साथ साथ फैशन डिपार्टमेंट के द्वारा फैशन शो के विभिन्न राउंड का शानदार प्रदर्शन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और उद्देश्यपूर्ण प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अगले चरण में कलिंगा विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों के इंटरनेशनल बैंड आफ वेस्ट अफ्रीका ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। जिसमें पहली प्रस्तुति का नेतृत्व विद्यार्थी मालेजाकाने मरियम हतासी और उनके साथी ने जबकि दूसरी प्रस्तुति का नेतृत्व हेलोवान्गर रुबीना और उनके साथियों ने किया।इसके अतिरिक्त अंकुर कुनाल और उनके साथियों के द्वारा क्लासिकल बैंड के माध्यम से हिन्दी फिल्मी गीतों की शानदार प्रस्तुति से वातावरण को संगीतमय बना दिया गया। कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण विश्वविद्यालय के वि‌द्यार्थी कृति भगत और उनके साथियों के द्वारा प्रस्तुत हॉरर कॉमेडी शो की शानदार प्रस्तुति से सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का शानदार संचालन बीजेएमसी तृतीय सेमेस्टर की विद्यार्थी सुश्री सोनालिका मोंटारियो, सुश्री जिज्ञासा साहू और उनके साथियों के द्वारा किया गया। विश्ववि‌द्यालय के इस कार्यक्रम में सम्मानित ट्रस्टी सदस्य, प्रबंध मंडल के सदस्य अतिथिगण, पालकगण और समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए छात्र कल्याण अधिष्ठाता की डीन लेफ्टिनेंट विभा चंद्राकर और उनकी पूरी टीम, सहायक कुलसचिव सह क्रिएटिव विभाग के उप प्रबंधक सुश्री अंकिता निहलानी और उनकी टीम, अधिष्ठाता अकादमिक मामले डॉ. राहुल मिश्रा और उनकी पूरी टीम, एडमिनिस्ट्रेशन मैनेजर श्री मनीष सिंह और उनकी टीम, कुलानुशासक डॉ. विजय आनंद और उनकी टीम के साथ-साथ विश्ववि‌द्यालय के सभी प्राध्यापक एवं विश्वविद्यालयीन परिवार के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन करके इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular