बिहार चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बार दो चरणों में बिहार का विधानसभ चुनाव होगा, जिसके लिए 6 और 11 नवंबर को मतदान किया जाएगा। वहीं, 14 नवंबर को चुनाव का परिणाम सामने आएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इसकी घोषणा की है। चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

17 और 20 अक्टूबर तक होगा नामांकन
पीले रंग के इलाके में पहले चरण का मतदना होगा, जबकि गुलाबी रंग के इलाके में दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे।
पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोट डाला जाएगा। वहीं, 17 अक्टूबर तक पहले चरण के उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं, जबकि दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों के पास 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने का अंतिम मौका होगा।



