Tuesday, July 1, 2025
HomeChhattisgarhअभनपुर में बड़ा हादसा : जगदलपुर...

अभनपुर में बड़ा हादसा : जगदलपुर से रायपुर जा रही बस की भिड़ंत, 3 लोगों की मौत

Banner Advertising

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे केंद्री में मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. जगदलपुर से रायपुर आ रही बस ने हाइवा को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में महिला समेत 3 लोगों की मौत गई, जबकि कई घायल हुए हैं. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घटना अभनपुर थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक, रॉयल ट्रेवल्स की यात्री बस (CG 04 E 4060) जगदलपुर से रायपुर की ओर आ रही थी. अभनपुर के केंद्री गांव के पास बस ने हाइवा को पीछे से टक्कर मार दी. घटना सुबह करीब 4:15 बजे की है. हादसे में बलराम पटेल, अजहर अली और बरखा ठाकुर की मौत हो गई है. वहीं धनीराम सेठिया, गणेश्वर प्रसाद बर्मन, तीजन यादव, भूषण निषाद, सुमन देवी और संध्या कुमार घायल हुए हैं.

घायलों को इलाज के लिए अभनपुर के शासकीय अस्पताल भेजा गया है. वहीं अन्य घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सुरक्षित बचे यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची गई है. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के कारणों की जांच जारी है

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular