नई दिल्ली। भारत और ब्राजील के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के बीच गुरुवार को टेलीफोन पर गहन बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने व्यापक द्विपक्षीय सहयोग के ढांचे पर चर्चा करते हुए वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति लूला ने पिछले महीने ब्रासीलिया में हुई अपनी मुलाकात को याद किया, जहां उन्होंने व्यापार, तकनीक, ऊर्जा, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और जनसंपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समग्र रणनीति पर सहमति जताई थी। दोनों नेताओं ने भारत-ब्राजील संबंधों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के अपने साझा संकल्प को दोहराया।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, “दोनों नेताओं ने आपसी हितों से जुड़े कई क्षेत्रीय और वैश्विक विषयों पर विचार साझा किए और सहयोग को और सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता जताई। साथ ही, भविष्य में निरंतर संपर्क में रहने पर सहमति बनी।”