सक्ती (छत्तीसगढ़), 06 दिसम्बर 2025।
डॉ. अभिमन्यु’s आयुर्वेद मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा जिला प्रशासन सक्ती के सहयोग से जेएलएन कॉलेज कैंपस, सक्ती में पहली बार आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर को लोगों ने बेहद उत्साह के साथ स्वीकार किया, जिसमें 250 से अधिक मरीजों ने विशेषज्ञ आयुर्वेदिक परामर्श एवं निःशुल्क औषधि वितरण का लाभ उठाया।

शिविर का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक एवं समग्र आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहुँचाना था। शिविर के दौरान अग्निकर्म एवं विद्धकर्म जैसी विशेष उपचार पद्धतियाँ भी प्रदान की गईं, जिनके माध्यम से त्वरित दर्द निवारण होने पर मरीजों ने विशेष संतुष्टि व्यक्त की।

इस महत्त्वपूर्ण पहल का नेतृत्व डॉ. अभिमन्यु साहू, निदेशक द्वारा किया गया। उनके साथ आयुर्वेद चिकित्सकों की समर्पित टीम उपस्थित रही—
डॉ. अविनाश बाइस
डॉ. दामिनी साहू
डॉ. गौरव देवांगन
डॉ. आस्था सनाढ्य
डॉ. देवयानी राठौर
डॉ. समीक्षा राठौर
डॉ. ख्याति पटेल
शिविर के माध्यम से लोगों में आयुर्वेद की रोकथामकारी तथा उपचारात्मक क्षमता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया। यह आयोजन समाज के सभी वर्गों के लिए सुलभ, सुरक्षित एवं प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम साबित हुआ।



