Wednesday, January 29, 2025
HomeChhattisgarhराष्ट्रीय लोक अदालत में 3500 से...

राष्ट्रीय लोक अदालत में 3500 से अधिक मामले निराकृत, दो करोड़ रुपए से अधिक का सेटलमेंट

Banner Advertising

रायपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के मार्गदर्शन में तथा जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनय कुमार प्रधान के नेतृत्व में 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, बैकुंठपुर में किया गया। इस अवसर पर व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी असलम खान, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी राजेश खलखो, अमन तिग्गा, देवाशीष तिग्गा उपस्थित थे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अमृता दिनेश मिश्रा ने जानकारी दी है कि 13 जुलाई 2024 को जिला न्यायालय बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी तालुका भरतपुर में कुल 12 खंडपीठ एवं राजस्व न्यायालय का 27 खंडपीठ का गठन किया गया था।

राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य 2 हजार 607 प्रकरण रखे गए थे, जिसमें से एक हजार 650 प्रकरणों का आपसी राजीनामा के आधार पर निराकरण किया गया, जिसमें 1 करोड़ 94 लाख 54 हजार 275 रुपए का सेटलमेंट हुआ।

मिश्रा ने जानकारी दी कि प्री-लिटिगेशन 5 हजार 721 प्रकरण रखे गए, जिसमें एक हजार 888 प्रकरण निराकृत हुए और 92 लाख 13 हजार 532 रुपए सेटलमेंट हुआ।

इस तरह राष्ट्रीय लोक अदालत में 8 हजार 328 प्रकरण रखे गए थे, जिसमें से 3 हजार 538 प्रकरणों का निराकरण हुए और 2 करोड़ 16 लाख 67 हजार 807 रुपए का सेटलमेंट हुआ है।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्तागण, पक्षकार व विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular