Tuesday, December 2, 2025
Homeकरियरअब हर स्मार्टफोन में जरूरी होगा...

अब हर स्मार्टफोन में जरूरी होगा यह सरकारी ऐप

Banner Advertising

भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय ने सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को आदेश दिया है कि वो अपने सभी नए फोन में भारत सरकार के संचार साथी ऐप को प्रीलोड यानी पहले से लोड करके बेचें। ये कदम बढ़ते साइबर खतरों से निपटने और मोबाइल फोन चोरी के मामलों को कम करने के लक्ष्य के तहत उठाया गया है। ईटी टेलीकॉम ने रॉयटर्स के हवाले से ये खबर दी है कि केंद्र सरकार ने 28 नवंबर को सभी मोबाइल कंपनियों को ये निर्देश दिया है कि वो भारत सरकार की साइबर सुरक्षा से जुड़ी ऐप संचार साथी को 90 दिनों के भीतर सभी फोन्स में इंस्टॉल करें। इसके अलावा इस बात को भी सुनिश्चित करें कि यूजर्स इस ऐप को खुद से डिलीट या अनइंस्टॉल ना कर सकें। साथ ही जो फोन पहले से ही सप्लाई चेन में हैं, उनमें इस ऐप के लॉन्च के लिए भी मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों को सॉफ्टवेयर अपडेट का सहारा लेना होगा।

दरअसल हाल के समय में मोबाइल फोन साइबर धोखाधड़ी के मामलों में बेतहाशा इजाफा हुआ है और सरकार की संचार साथी ऐप एक ऐसी ऐप है जो ग्राहकों को संदिग्ध आईएमईआई नंबर रिपोर्ट करने, फ्रॉड कॉल की सूचना देने और चोरी हुए फोन की जानकारी देने के लिए काफी कारगर साबित हो रही है। ये ऐप जनवरी में लाई गई थी और इसको अब तक 50 लाख डाउनलोड मिल चुके हैं। इसके जरिए अभी तक 37 लाख चोरी हुए या गुम हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक किया जा चुका है और 30 लाख के करीब फर्जी कनेक्शन्स को बंद किया जा चुका है। भारत में कुल 120 करोड़ मोबाइल फोन कस्टमर्स हैं और जनवरी में लॉन्च हुए इस संचार साथी ऐप के जरिए करीब 7 लाख गुम मोबाइल फोन को अब तक रिकवर किया जा चुका है जिसमें से 50 हजार केवल अक्टूबर में रिकवर किए गए थे।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular