Tuesday, December 2, 2025
Homeखेलवनडे सीरीज : कोहली ने शानदार...

वनडे सीरीज : कोहली ने शानदार 135 रनों की पारी खेलकर 52वां वनडे शतक जमाया

Banner Advertising

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने शानदार 135 की पारी खेलकर अपना 52वां वनडे शतक जमाया। यह शतक वनडे फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक है। 37 वर्षीय कोहली अब 306 वनडे मुकाबलों में कुल 52 शतक, 14,000 से अधिक रन और 150 से अधिक छक्के अपने नाम कर चुके हैं।

वनडे शतकों की सूची में दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 463 मैचों में 49 शतक जड़े। तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम 277 वनडे मैचों में 33 शतक हैं। इसके बाद चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः रिकी पोंटिंग (30 शतक) और सनथ जयसूर्या (28 शतक) हैं।

वनडे शतकों की सूची में दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 463 मैचों में 49 शतक जड़े। तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम 277 वनडे मैचों में 33 शतक हैं। इसके बाद चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः रिकी पोंटिंग (30 शतक) और सनथ जयसूर्या (28 शतक) हैं।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular