रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग के द्वारा ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन हेतु परिचालन , विद्युत परिचालन, सिगनल एवं दूरसंचार , विद्युत सामान्य तथा इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के साथ ऑनलाइन संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
स्पैड से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियां, शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां , इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी के द्वारा बरती जाने वाली शीतकालीन सावधानियां एवं पेट्रोलिंग, सिग्नल एक्सचेंज के समय गेटकीपर एवं स्टेशन कर्मचारियों के द्वारा ली जाने वाली सावधानियां, पॉइंट्स एवं सिग्नल फेल्योर के दौरान सिग्नल एवं परिचालन कर्मचारियों के द्वारा ली जाने वाली सावधानियां, ट्रेन एवं इंजन में आज का रोकथाम तथा अग्निशमन यंत्र का उपयोग एवं प्रदर्शन।
इस संरक्षा सेमिनार में डॉ. डी. एन. विश्वाल /वरि मंडल संरक्षा अधिकारी/रायपुर , प्रवीण कुमार, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी/ रायपुर तथा संरक्षा सलाहकार , सुपरवाइजर, एवं फील्ड कर्मचारियों को मिलाकर कुल 51 लोगों ने संरक्षा संगोष्ठी में भाग लिया।