Sunday, August 31, 2025
HomeChhattisgarhखुला बीसलपुर बांध के गेट, आसपास...

खुला बीसलपुर बांध के गेट, आसपास रहने वालों से अलर्ट रहने की अपील

Banner Advertising

जयपुर। टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बटन दबाकर गुरूवार शाम 5 बजे बीसलपुर बांध के गेट नंबर 10 को 1 मीटर खोला जिससे 6000 क्यूबिक पानी प्रति सैकंड निकासी शुरू की गई। कैचमेंट एरिया में विगत दिनों में अच्छी बारिश होने के कारण निरंतर पानी की आवक होने से गुरुवार को बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर पर पहुंचने के बाद गुरूवार सायं 4 बजकर 56 मिनट पर बीसलपुर बांध के गेट नंबर 10 को 1 मीटर खोलकर 6000 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई।

इस अवसर पर देवली उनियारा विधायक श्री राजेंद्र गुर्जर, जिला प्रमुख श्रीमती सरोज बंसल, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश मीणा, उप जिला प्रमुख आदेश कंवर, जिलाध्यक्ष श्री चंद्रवीर सिंह चौहान, देवली प्रधान समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

इन सभी ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। इसके बाद स्काडा सिस्टम के तहत कम्प्यूटराइज्ड तरीके से गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा की बीसलपुर बांध पेयजल की दृष्टि से जयपुर, अजमेर एवं टोंक जिले के लोगों के लिए लाइफ लाइन है। बीसलपुर समेत जिले के लघु, वृहद एवं मध्यम बांधों में पानी की अच्छी आवाक होने से लोगों को पेयजल एवं सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिल सकेगा, क्षेत्र में अच्छी फसल का उत्पादन होगा।

जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि वह नदी के बहाव क्षेत्र में नहीं जाएं। बीसलपुर बांध के अधीक्षण अभियंता प्रहलाद राय खोईवाल ने बताया कि बीसलपुर बांध के गेट नंबर 10 को एक मीटर खोलकर लगभग 6 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। यह निकासी बांध में पानी की आवक के अनुरूप ही की जा रही है। इसके बाद समय-समय पर पानी की आवक के आधार पर निकासी या गेट बंद करने का निर्णय लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular