Sunday, August 31, 2025
HomeEntertainmentहेरा फेरी 3 से अलग होने...

हेरा फेरी 3 से अलग होने के बाद परेश रावल ने दिया फैंस को खास मैसेज

Banner Advertising

फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर इन दिनों बॉलीवुड में जबरदस्त हलचल मची हुई है। जहां एक ओर फैंस फिल्म के तीसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर परेश रावल के फिल्म से अचानक बाहर होने की खबर ने सबको चौंका दिया है। अब इसी विवाद के बीच परेश रावल की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है। दरअसल, एक्ट्रेस गीता बसरा द्वारा शेयर की गई फोटो में परेश रावल को एक खास मैसेज वाली टी-शर्ट पहने देखा गया। उनकी टी-शर्ट पर लिखा था – डोंट क्विट। अब यही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोग इसे ‘हेरा फेरी 3’ विवाद से जोड़कर देख रहे हैं। फैंस का मानना है कि ये महज एक संयोग नहीं हो सकता। जिस समय वो फिल्म छोड़ने के बाद चर्चा में हैं, उसी समय ऐसी टी-शर्ट पहनना कई सवाल खड़े करता है। कुछ लोगों का मानना है कि ये अक्षय कुमार के लिए एक संदेश हो सकता है, जबकि कुछ इसे परेश रावल का ही कॉन्फिडेंस से भरा स्टेटमेंट मान रहे हैं।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular