Thursday, February 6, 2025
HomeChhattisgarhपीएम मोदी ने 30 मिनट के...

पीएम मोदी ने 30 मिनट के भाषण में राज्य सरकार पर किया हमला, बोले- कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ ATM

Banner Advertising
रायपुर। रायपुर दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइंस कॉलेज मैदान पर जनसभा के भाषण की शुरुआत छत्तीसगढ़ी में की। प्रदेश के देवी-देवताओं को याद करते हुए उन्होंने जय जोहार से लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने सभा में आ रहे तीन कार्यकर्ताओं की सड़क हादसे में मौत पर श्रद्धांजलि दी। अपने 30 मिनट के संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में एक ही चर्चा है कि बदलबो-बदलबो ए दारी सरकार बदलबो। यह राज्य भाजपा ने बनाया है और यहां के लोगों को भाजपा ही समझती है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर शराब घोटाले को लेकर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने अपने भाषण में केंद्र सरकार की योजनाओं की तारीफ की और कहा कि कांग्रेस करप्शन और कुशासन का मॉडल बन चुकी है। छत्तीसगढ़ में भी सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है, लेकिन हर भ्रष्टाचारी सुन ले भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7600 करोड़ के कई योजनाओं की सौगात दी। एक पॉइंट पर जानें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की बड़ी बातें
  • 9 साल पहले छत्तीसगढ़ के 30 फीसदी गांवों से ज्यादा में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं थी अब यह 6 प्रतिशत रह गई है। रायपुर- धनबाद, रायपुर-विशाखापट्टनम कारीडोर से यहां की विकास की नयी गाथा लिखी जाएगी।
  • माइंस और मिनरल एक्ट बदले जाने के बाद छत्तीसगढ़ क अधिक पैसा मिला। 2014 में प्रदेश को 13 सौ करोड़ मिले थे, लेकिन 20-21 तक बढ़कर 2800 करोड़ रुपए रायल्टी मिलने लगी।
  • डीएमएफ राशि बढ़ी तो जिलों का विकास बढ़ा।
  • छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा जनधन खाते खुले। इनमें गरीबों के 6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जमा हैं। युवाओं को स्वरोजगार के लिए 40 हजार करोड़ रुपए से अधिक मदद दी गई है।
  • कोरोना काल में छत्तीसगढ़ के 2 लाख उद्यमियों को 5 हजार करोड़ रुपए की मदद दी। 60 हजार से ज्यादा रेहड़ी-पटरी वालों को नगद मदद दी गई।
  • मनरेगा में 25 हजार करोड़ रुपए की मदद दी।
  • आयुष्यमान योजना के तहत छग के 75 लाख लोगों को मदद की जा रही है। आयुष्यमान कार्ड पूरे देश में कहीं भी मदद दिला सकता है। विश्वास दिलाता हूं कि भारत सरकार छत्तीसगढ़ के हर व्यक्ति की मदद करती रहेगी।
  • बच्चों के लिए स्कूल, सड़क, पानी की व्यवस्था हो, भारत सरकार के प्रयासों से 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा जनधन खाते खोले गए हैं।
प्रधानमंत्री का कांग्रेस पर निशाना
  • करप्शन के बिना कांग्रेस सांस भी नहीं ले सकती है, करप्शन उसकी सबसे बड़ी विचारधारा है। इससे कुछ लोग नाराज हो जाते हैं, मोदी को भला बुरा कहना शुरू कर देते हैं, इनकी नाराजगी हमारी सफलता है।
  • इनके फरेब की पोल खोलने के लिए इनके एक वादे की याद दिलाना चाहता हूं, वो वादा था शराबबंदी लागू करने का। कहा था कि अनुसूचित क्षेत्र में ग्राम सभाओं को शराबबंदी का अधिकार दिया जाएगा, लेकिन हजारों करोड़ रुपए का शराब घोटाला कर दिया है।
  • कांग्रेस ने यहां की माताओं बहनों से छग से धोखा किया, आरोप है कि कमीशन के पैसे उगाहे जाते थे वो कांग्रेस पार्टी के खाते में जाते थे। इसी घोटाले के कारण यहां ढाई ढाई साल मुख्यमंत्री वाला फॉर्मूला लागू नहीं हो पाया। कांग्रेस के लिए छग एटीएम है।
  • बीते तीन चार वर्षों में जो चुनाव देश में हुए उसकी जिम्मेदारी यहां के नेताओं को इसीलिए दी जाती थी। यहां कोई विभाग, काम ऐसा नहीं है जिसमें घोटाला नहीं है, सेंड माफिया, लैंड माफिया, कोल माफिया न जाने कैसे कैसे माफिया यहां फल फूल रहे हैं।
  • बीते 9 वर्षों से नक्सलवाद से बाहर निकालने का नतीजा देश देख रहा। कुछ साल पहले तक नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 126 थी, अब 70 के आसपास है। केंद्र ने छग में 12 लाख घर बनाने की तैयारी की, भाजपा ने घर बनाना जारी रखा था, लेकिन कांग्रेस ने बंद करा दिया।
  • पीएम आवास योजना के लाखों घर वेटलिस्ट में है, आपके पड़ोसी राज्यों में बन रहे हैं लेकिन छत्तीसगढ़ के गरीबों के लाखों घरों को कांग्रेस ने रोककर रखा है। मोर आवास मोर अधिकार का आंदोलन किया है, जैसे ही भाजपा की सरकार बनगी गरीब को घर दिया जाएगा।
  • धान की खरीदी को लेकर जो खेल कांग्रेस सरकार खेल रही है उसे आप लोगों को जानना जरूरी है। केंद्र यहां के किसानों से ज्यादा से ज्यादा धान खरीदना चाहती है, धान का 80 फीसदी केंद्र खरीदती है। हमने एमएसपी बढ़ाई है, किसानों की संख्या भी बढ़ाई है, पिछले 9 साल में यहां के किसानों को 1 लाख करोड़ से भी ज्यादा दिए हैं। इस साल धान के पैसे किसानों को 22 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा दिए हैं।
हम जितना मांगते हैं उससे ज्यादा मिलता है- भूपेश जनसभा से पहले लोकार्पण समारोह में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा- कि हम लगातार केंद्र से मदद मांगते रहते हैं। प्रधानमंत्री जी से भी लगातार संपर्क में रहते हैं। जितना मांगते हैं उससे ज्यादा मिला है। आगे भी हम छत्तीसगढ़ की समृद्धि के लिए मांग करते रहे हैं। PM ने अंतागढ़ स्टेशन से पहली ट्रेन रवाना की सड़क, पेट्रोलियम और दूसरे विभागों से जुड़ी योजनाओं के शुभारंभ के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर अंतागढ़ रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन रवाना की। बस्तर के इस इलाके को इसके साथ ही पहली ट्रेन मिली। ये प्रदेश के दूसरे हिस्सों से अब अंतागढ़ को जोड़ेगी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से यहां पहुंचे आयुष्यमान योजना के हितग्राहियों को सीधी मदद दी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी यूपी के लिए रवाना हो गए। रायपुर में 7600 करोड़ रुपए के विकासकार्यों की सौगात
  • छत्तीसगढ़ में पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास ।
  • जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
  • रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर के 6 लेन की आधारशिला रखी।
  • आयुष्मान भारत परियोजना के तहत आयुष्मान कार्ड का वितरण।
NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular