रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन रायपुर द्वारा संचालित अभिनव पहल “प्रोजेक्ट जिंदगी मुस्कुराएगी” के माध्यम से जरूरतमंदों के जीवन में नई उम्मीद और आत्मविश्वास लौट रहा है। यह परियोजना विशेष रूप से सामाजिक और चिकित्सकीय सहायता के क्षेत्र में एक मिसाल पेश कर रही है।

आज कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कालड़ा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचकर गुढ़ियारी निवासी फेमिन बाई से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। 13 वर्षीय फेमिन बाई का हाल ही में बर्न स्पेशलिस्ट डॉ. सुनील कालड़ा द्वारा ब्लाइंडर सिंड्रोम का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है। इस सफल उपचार ने न केवल फेमिन बाई के जीवन में नई उम्मीद जगाई है, बल्कि उनके परिवार में भी उत्साह और आत्मविश्वास भर दिया है।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने बच्ची फेमिन बाई से पूछा कैसी हो बेटा अब ऑपरेशन के बाद कैसा लग रहा है, बच्ची ने बताया कि मुझे अब बहुत अच्छा लग रहा है।
कलेक्टर ने इस मौके पर कहा कि “प्रोजेक्ट जिंदगी मुस्कुराएगी” के तहत हमारा उद्देश्य है कि ऐसे जरूरतमंद लोगों तक यह सहायता बिना किसी बाधा के पहुंचे और उनके जीवन में मुस्कान लौटे।
बच्ची के परिजनों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से हमारी बच्ची को एक नया जीवन मिला है।
इस अवसर पर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता जैन (आईएएस), जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे |



