Thursday, July 3, 2025
HomeChhattisgarhरेलवे की खिलाड़ी पूजा ने एशियाई...

रेलवे की खिलाड़ी पूजा ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

Banner Advertising

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की होनहार एथलीट और बिलासपुर रेल मंडल में टिकट कलेक्टर सह वाणिज्य लिपिक (कमर्शियल क्लर्क) के पद पर कार्यरत पूजा ने 26वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया है । यह प्रतियोगिता गुमी, दक्षिण कोरिया में आयोजित की गई थी ।

पूजा ने 28 मई को हुए फाइनल मुकाबले में 4:10.83 मिनट का समय लेकर रजत पदक जीता और देश के साथ-साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का नाम भी रोशन किया ।

इस उपलब्धि पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने पूजा को हार्दिक बधाई दी तथा आगे भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रेलवे और देश का गौरव बढ़ाने के लिए शुभकामनाएँ दीं ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में खेल और खिलाड़ियों को विशेष महत्व दिया जाता है तथा उनकी सुविधाओं का पूर्ण ध्यान रखा जाता है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खेल विभाग में कार्यरत एथलेटिक्स कोच श्रीकांत पाढ़ी ने भी पूजा के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे उनके परिश्रम और समर्पण का फल बताया ।

यह उल्लेखनीय है कि इस स्पर्धा में चीन की ली चुनहुई ने 4:10.58 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि जापान की टोमोका किमुरा ने कांस्य पदक प्राप्त किया ।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular