Thursday, November 21, 2024
HomeBreakingRaipur Crime News | 4 अंतरराज्यीय...

Raipur Crime News | 4 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता

Banner Advertising

Raipur Crime News | Police successful in arresting 4 interstate smugglers

सांकरा-निको। राजधानी रायपुर के धरसींवा क्षेत्र को गांजागढ़ बनाने में लगे नशे के सौदागरों पर पुलिस ने अब तक की बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक, दुपहिया वाहन और पांच मोबाइल सहित चार अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में एंटी क्राइम साइबर यूनिट और धरसींवा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत गिरौध आयुष पेट्रोल पंप पास के पास दबिश देकर गांजा तस्करों को ट्रक और वाइक से गांजा बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

पुलिस ने आरोपित पिंटू यादव पिता कमल यादव उम्र 31 साल निवासी बरगुनिया थाना कटोरिया जिला बांका बिहार, संजू उईके पिता सिलिप उईके उम्र 25 निवासी उरला आवास योजना कालोनी थाना उरला जिला रायपुर, सूरज वर्मा पिता संतराम वर्मा उम्र 26 साल निवासी बिरगांव संतोष नगर थाना उरला जिला रायपुर, राजेश सेन पिता लक्ष्मण सेन उम्र 36 साल निवासी राजेन्द्र नगर बजरंग मंदिर के पास उरला थाना उरला जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह किलो 100 ग्राम गांजा, तथा पांच नग मोबाइल फोन बरामद किया।

गिरफ्तार आरोपितों से इस काले व्यवसाय की सप्लाई चेन से जुड़े अन्य आरोपितों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा गांजा ओडिशा के जिला खुर्धा निवासी गोविंद चंद्र रथ से लाना बताया गया। इस पर एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना धरसींवा पुलिस की संयुक्त टीम ने पतासाजी करते हुए ओडिशा के आरोपित को पकड़ा। ओडिशा के गोविंद चंद्र रथ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित मोबाइल फोन जब्त कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई।

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular