Saturday, August 30, 2025
HomeChhattisgarhराजा रघुवंशी हत्याकांड : सोनम रघुवंशी...

राजा रघुवंशी हत्याकांड : सोनम रघुवंशी को आधी रात लाया गया शिलांग, अदालत में पेश करेगी

Banner Advertising

शिलांग। राजा रघुवंशी हत्याकांड की प्रमुख साजिशकर्ता सोनम मेघालय पहुंच गई है। मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी को लेकर रात करीब डेढ़ बजे शिलांग सदर पुलिस स्टेशन पहुंची। जहां उसकी मेडिकल जांच भी कराई गई। मेघालय पुलिस के पास उसकी तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड है। अब मेघालय पुलिस सोनम और राज कुशवाहा के साथ ही अन्य आरोपियों विशाल चौहान, आकाश राजपूत व आनंद कुर्मी को बुधवार को शिलांग की अदालत में पेश करेगी। कहा जा रहा है अब पुलिस उसे लेकर घटनास्थल पर भी जाएगी जहां सीन रीक्रियेट कराया जाएगा। सोनम को गाजीपुर में गिरफ्तार किया गया था। जहां से उसे पटना के फुलवारी शरीफ पुलिस स्टेशन ले जाया गया। इसके बाद पुलिस सोनम को लेकर कोलकाता, फिर गुवाहाटी पहुंची। फिर रात करीब 10.45 बजे सोनम को लेकर गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंची थी। यहां से मेघालय पुलिस उसे भारी सुरक्षा के बीच शिलांग लेकर रवाना हुई। एयरपोर्ट पर भी भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था। एयरपोर्ट से निकलते ही, सोनम को पुलिस ने जिप्सी में बिठाया और लेकर शिलांग की ओर रवाना हो गई। एयरपोर्ट से शिलांग की दूरी करीब 100 किलोमीटर है।
दरअसल, पुलिस ने राजा रघुवंशी की हत्या मामले में सोनम सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। राजा की हत्या पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा में हनीमून के दौरान की गई थी। राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी 23 मई को लापता हो गए थे। 2 जून को उनकी पत्नी की तलाश के दौरान राजा का शव एक खाई में मिला था।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular