Wednesday, July 2, 2025
HomeChhattisgarhइस दिन रिलीज होगी रेखा की...

इस दिन रिलीज होगी रेखा की सुपरहिट फिल्म उमराव जान

Banner Advertising

मुंबई। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा की सुपरहिट फिल्म ‘उमराव जान’ 27 जून से फिर से रिलीज होगी। बॉलीवुड की कई हिट और यादगार फिल्में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही हैं। अब इसी कड़ी में रेखा की सुपरहिट फिल्म फिल्म ‘उमराव जान’ भी री-रिलीज होने जा रही है।मिर्जा हादी रुसवा के उपन्यास पर बनी इस फिल्म का निर्देशन मुजफ्फर अली ने किया है। इस फिल्म में रेखा के साथ फारूख शेख,नसीरउद्दीन साह और राज बब्बर ने अहम भूमिका निभायी थी। इस फिल्म के लिये रेखा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था। मिर्जा हादी रुसवा के 1899 में प्रकाशित उपन्यास पर बनी इस फिल्म का निर्देशन मुजफ्फर अली ने किया है।

फिल्म उमराव जान 27 जून सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म ‘उमराव जान’ को नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया और नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने मिलकर रिवाइव किया है।फिल्म की री-रिलीज की घोषणा पीवीआर ने इंस्टाग्राम पोस्ट करके की है। अपनी पोस्ट में पीवीआर ने लिखा- नजाकत, मोहब्बत और अमर संगीत की कहानी। देखिए उमराव जान एक बार फिर, शानदार 4के फील के साथ। एक सिनेमाई हीरा जिसे फिर एक बार तराशा गया है।

रेखा ने कहा, उमराव जान में मैंने अभिनय भले किया हो, पर वह मेरे भीतर रहती है, मेरे जरिए आज भी सांस लेती है। जब ये फिल्म बनी उस समय, हममें से कोई भी इस फिल्म के समय और काल से परे हो जाने की कल्पना भी नहीं कर सकता था। किसे पता था कि ये फिल्म भारतीय सिनेमा की आत्मा में धीरे-धीरे खुद को उकेर लेगी। इसे बड़े पर्दे पर वापस आते देखना ऐसा है जैसे किसी पुराने प्रेम पत्र को नई पीढ़ी द्वारा खोला जा रहा हो। ये बात करते समय मेरा मेरा दिल भर आया है।

निर्देशक मुजफ्फर अली ने कहा, उमराव जान फिल्म एक खोई हुई संस्कृति, एक भूली हुई तहजीब की आत्मा की यात्रा थी। हमने उस युग की भव्यता को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया है, जहां प्रेम और लालसा को लोग कविता में बोलते थे। मेरे पास ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने अपने किरदारों में बहुत दम दिखाया, और फिर रेखा थीं, जिन्होंने उमराव जान को जिया और वास्तव में इसे अमर बना दिया। मैं रोमांचित हूं यह सोचकर कि यह फिल्म एक नई पीढ़ी के लिए बड़े पर्दे पर वापस आ रही है।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular