Tuesday, October 28, 2025
HomeChhattisgarhसुबह-सुबह पुलिसकर्मी के घर चोरी

सुबह-सुबह पुलिसकर्मी के घर चोरी

Banner Advertising

रायपुर। राजधानी में चोरों ने पुलिस लाइन के क्वार्टर को अपना निशाना बनाया है. जिस आवासीय परिवार में पुलिस स्टाफ अपने परिवार के साथ रहता है, वहां चोरों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया. चोरी तीसरे माले के फ्लैट में हुई है, इसलिए पुलिस परिवार चिंतित है.

रिपोर्ट एक जवान गणेश कुमार ध्रुव ने लिखाई है. जिसके मुताबिक चोरी 25 अक्टूबर को दिनदहाड़े हुई. सुबह सवा नौ बजे से साढ़े 12 बजे के बीच चोरों ने फ्लैट के दरवाजे पर लगा ताला तोड़ दिया. आलमारी में रखे 30 हजार नकद और सोने-चांदी के जेवर ले गए.

कोतवाली पुलिस ने कुल 80 हजार की चोरी का केस दर्ज किया है. चोरों ने पुलिस लाइन के गेट के सामने बने एच 3 ब्लॉक के टॉवर के फ्लैट को निशाना बनाया है. यहां उल्लेखनीय है कि राजधानी में हर हफ्ते 10 से 12 घरों में चोरी की शिकायतें पुलिस तक पहुंचती हैं.

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular