Tuesday, December 2, 2025
HomeEntertainmentबिग बॉस 19 में हंगामा :...

बिग बॉस 19 में हंगामा : मालती ने फरहाना को मारा लात फिर….

Banner Advertising

एक्टर सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में हमेशा की तरह ही हंगामा देखने को मिल रहा है. हाल ही शो का एक प्रोमो सामने आया है. जिसमें मालती चाहर (Malti Chahar) और फरहाना भट्ट (Farhana Bhat) को एग्रेसिव होते देखा जा सकता है. प्रोमो में दिख रहा है कि मालती ने फरहाना को लात मार दिया है. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि फरहाना भट्ट (Farhana Bhat) और शहबाज बदेशा (Shehbaz Badesha) लिविंग रूम में बैठे नजर आ रहे हैं. तभी वो दिखाती हैं मालती ने टिश्यू यूज करके यहीं पर फेंक दिया है. वहीं, बाजू में मालती का सामना रखा है. तभी मालती आती है और फरहाना से कहती हैं वो टेबल से अपना पैर हटाएं, क्योंकि उन्हें अपना सामान लेना है. लेकिन फरहाना नहीं हटती हैं. ये देखकर मालती को गुस्सा आता है और वो टेबल पर जोर से लात मारकर अपना सामान लेकर वहां से चली जाती हैं.

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular