Thursday, October 30, 2025
Homeमनोरंजनसैयारा’ ने रिलीज़ के दो दिन...

सैयारा’ ने रिलीज़ के दो दिन के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

Banner Advertising

मुंबई । 18 जुलाई को रिलीज़ हुई मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ ने रिलीज़ के दो दिन के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। डेब्यू कर रहे अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है, और फिल्म को लेकर थिएटर्स से लेकर सोशल मीडिया तक ज़बरदस्त क्रेज बना हुआ है।

कहानी में इश्क़ है, इम्तिहान है और आंसुओं की वो कड़वाहट है जो दिल को छू जाए

कहानी:
‘सैयारा’ एक स्ट्रगलिंग म्यूजिशियन कृष कपूर (अहान पांडे) और इंटर्न जर्नलिस्ट वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) की कहानी है, जो प्यार में पड़ते हैं। लेकिन कहानी तब दर्दनाक मोड़ लेती है जब वाणी को कम उम्र में ही अल्जाइमर जैसी गंभीर बीमारी का पता चलता है।

मोहित सूरी अपनी “प्यार में दर्द” वाली स्टाइल में एक बार फिर दर्शकों की भावनाओं को झकझोरने में कामयाब रहे हैं। फिल्म को आशिकी 2 की याद दिलाने वाला बताया गया है, लेकिन इसमें आज की पीढ़ी की झलक और सच्चाई है।

अहान–अनीत की जोड़ी छाई, म्यूजिक बना फिल्म की जान

एक्टिंग:
अहान और अनीत ने अपने डेब्यू में ही मच्योर, ईमोशनल और रियलिस्टिक परफॉर्मेंस दी है। उनकी केमिस्ट्री नैचुरल और स्क्रीन पर जीवंत लगी। सहायक कलाकारों आलम खान, वरुण बडोला और राजेश कुमार ने भी मजबूती से किरदार निभाए।

म्यूजिक:
‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक, ‘बरबाद’ और ‘हमसफर’ पहले से ही वायरल हो चुके हैं। विशाल मिश्रा और तनिष्क बागची की धुनों में इरशाद कामिल और राज शेखर के शब्दों ने जान डाल दी है।
बॉक्स ऑफिस पर धमाका — सैयारा ने दो दिन में ही गाड़े 48 करोड़

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular