Saturday, August 30, 2025
Homeमनोरंजनसैयारा की अब तक 266 करोड़...

सैयारा की अब तक 266 करोड़ की कमाई, हरि हर वीर मल्लु की नैया नहीं हुई पार

Banner Advertising

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ सिनेमा तक, इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ मोहित सूरी की निर्देशित फिल्म ‘सैयारा’ लगातार दूसरे हफ्ते भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही, वहीं एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। हालांकि ‘हरि हर वीर मल्लु’, ‘फैंटास्टिक 4’ अब थोड़ी फीकी पड़ती हुई नदर आ रही हैं। आइए जानते हैं मंगलवार को किस फिल्म ने कितना कमाया और कौन रहा हिट या फ्लॉप की रेस में।

‘सैयारा’
मोहित सूरी की रोमांटिक-थ्रिलर ‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले दिन से ही तगड़ा कारोबार किया है। फिल्म की शुरुआत 21.5 करोड़ से हुई थी, जो कि एक नई फ्रैंचाइजी फिल्म के लिए एक बेहतरीन ओपनिंग मानी जा रही है। पहले हफ्ते में इसने 172.75 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। दूसरे सप्ताह में भी दर्शकों का क्रेज कायम रहा। शनिवार को फिल्म ने 26 करोड़ और रविवार को 30 करोड़ की कमाई की। अब मंगलवार को भी फिल्म ने 9.50 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए अपने कुल कलेक्शन को 266 करोड़ तक पहुंचा दिया है। साफ है कि ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बन चुकी है।

हरि हर वीर मल्लु’
पवन कल्याण की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लु’ ने पहले दिन तो 34.75 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग की, लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। दूसरे दिन सिर्फ 8 करोड़ की कमाई हुई, जबकि रविवार को थोड़ी राहत मिली और आंकड़ा 11 करोड़ पर पहुंचा। लेकिन सोमवार और मंगलवार को फिल्म क्रमशः 2.25 करोड़ और 1.75 करोड़ ही कमा पाई। कुल मिलाकर फिल्म का अब तक का कलेक्शन 79.10 करोड़ रुपये रहा है। बॉबी देओल और निधि अग्रवाल की मौजूदगी भी फिल्म की नैया पार नहीं लगा सकी।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular