Tuesday, January 20, 2026
HomeChhattisgarhस्कूल की प्राचार्या साइबर ठगी का...

स्कूल की प्राचार्या साइबर ठगी का शिकार, 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी

Banner Advertising

रायपुर। सोशल मीडिया पर लाइक-शेयर के टास्क पूरे कर मुनाफा कमाने के लालच में एक स्कूल की प्राचार्या साइबर ठगी का शिकार हो गई। ठगों ने पहले छोटे भुगतान कर भरोसा जीता और फिर बड़ी रकम ऐंठ ली। इस मामले में पीड़िता से करीब 22 लाख रुपये से अधिक की ऑनलाइन ठगी की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 318-4 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के भवानी नगर, कोटा का है। सेंट पॉल्स चर्च इंग्लिश हायर सेकेंड्री स्कूल की प्रभारी प्राचार्या मनीषा कुलदीप ने पुलिस को बताया कि 20 सितंबर 2025 को उन्हें “क्वालिटी टास्क लिंकेज” नामक एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया था। इस ग्रुप में इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाइक-शेयर करने के बदले ऑनलाइन कमाई का दावा किया गया। शुरुआत में 150 और फिर 500 रुपये जमा करने पर उन्हें मुनाफा भी मिला, जिससे उनका भरोसा बढ़ गया।

बाद में ठगों ने अधिक कमाई का लालच देकर अकाउंट डिटेल ली और बड़ी रकम जमा करानी शुरू की। निकासी के दौरान तकनीकी कारण बताकर बार-बार पैसे जमा कराए गए। पीड़िता ने गोल्ड लोन, पर्सनल लोन के अलावा पति और भाई से रकम लेकर कुल 21 लाख 91 हजार 541 रुपये ठगों के बताए खातों में जमा कर दिए। जब पैसे वापस नहीं मिले और और रकम की मांग की जाने लगी, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular