Raipur News : लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जिला मानपुर मोहला अम्बागढ़ चौकी के विकासखण्ड मानपुर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औंधी के व्याख्याता (प्रभारी प्राचार्य) कोमराज रामटेके को तत्काल प्रभाव से निलंबित (School Principal Suspended) कर दिया है। निलंबन काल में उनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला मानपुर मोहला अम्बागढ़ चौकी निर्धारित किया गया है।
लोक शिक्षण संचालनालय से आज जारी आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार कलेक्टर जिला मानपुर मोहला अम्बागढ़ चौकी के जनदर्शन में 9 जनवरी को विकासखण्ड मानपुर क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा प्रभारी प्राचार्य कोमराज रामटेके का वीडियो प्रस्तुत कर शिकायत की गई।
वीडियो में रामटेके अपने साथियों के साथ शराब सेवन करते दिखाई दे रहे हैं। जिस कक्ष में शराब का सेवन किया जा रहा है, वह शाला भवन अथवा शासकीय भवन प्रतीत हो रहा है। कोमराज रामटेके का यह कृत्य अपने कर्तव्य के प्रति स्वेच्छाचारिता एवं गंभीर लापरवाही है। अतः उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित (School Principal Suspended) किया गया है।