भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, 23 जनवरी को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। फरवरी में होने वाले आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। पहले मुकाबले में भारत ने 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर जीत दर्ज की, जिससे फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है।

रायपुर में खेले जाने वाले दूसरे मैच में भी चौकों-छक्कों की बरसात होने की पूरी उम्मीद है। मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है और राज्य के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचने वाले हैं। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधा के लिए विशेष मार्ग और पार्किंग व्यवस्था तय की है, ताकि आवागमन सुचारू रूप से हो सके।



