Friday, June 20, 2025
HomeChhattisgarhपत्नी की गला दबाकर हत्या करने...

पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाला आरोपी पति पुलिस की गिरफ्त में

Banner Advertising

बिलासपुर। प्रार्थी संतोष कुमार सूर्यवंशी निवासी लालखदान महमंद तोरवा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका दामाद अंकित लास्कर अक्सर उसकी पुत्री मुस्कान को आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता था जिसकी वजह से पूर्व में अपनी पुत्री मुस्कान को अपने घर ले आया था जो 9.06.25 को उसका दामाद अंकित लास्कर प्रार्थी के घर आया उस वक्त घर में प्रार्थी की पुत्री मुस्कान और छोटी पुत्री अनामिका मौजूद थे जो अंकित लास्कर ने पैसे देकर अनामिका को समान लेने भेज दिया और मौका पाकर मुस्कान के गले में पहने काले मोटे धागे से मुस्कान का गला दबाकर हत्या कर दिया कि रिपोर्ट पर तत्काल अपराध क्रमांक 248/2025 धारा 103(1) बीएनएस दर्ज किया गया । जिसकी जानकारी तत्काल जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह भापुसे को दी गई जिनके द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए जिसके परिपालन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय प्रमोद सबद्रा भापुसे के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी तोरवा के नेतृत्व में टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने से आरोपी अंकित लास्कर को गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय पेश किया जाएगा ।

नाम आरोपी
अंकित लास्कर पिता अशोक लास्कर उम्र 25 साल पता लालखदान महमंद थाना तोरवा बिलासपुर छत्तीसगढ़

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular