Wednesday, July 2, 2025
HomeBreakingभगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के शुभ...

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के शुभ अवसर एवं वी वाय हॉस्पिटल के 10 वर्ष पूर्ण होने पर “साँझा चूल्हा एवं रैन बसेरा ” का 27 जून को उद्घाटन

Banner Advertising

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा एवं वी वाय हॉस्पिटल के 10 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर “साँझा चूल्हा एवं रैन बसेरा ” का उद्घाटन भूतपूर्व वरिष्ठ सांसद बसंत पांडा (ओडिशा) एवं पूज्य हितानंद महाराज (नारायणपुर आश्रम) के कर कमलों से कल शुक्रवार 27 जून को प्रातः 10 बजे होने जा रहा है।

इस अवसर पर वी वाय हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना, डॉ. विष्णु गुप्ता, डॉ. अनिल करनावट, डॉ. आनंद जोशी, डॉ. श्रीधर राव, डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. सुजाता राजिमवाले सहित हॉस्पिटल के समस्त डॉक्टर्स और स्टाफ़ उपस्थित रहेंगे।

इस विशेष दिन पर अस्पताल अपने मरीजों, उनके परिजनों, मेडिकल स्टाफ, और सभी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए आभार कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है ।

ज्ञात रहे वी वाय हॉस्पिटल की स्थापना वर्ष 2015 में हुई थी, और तब से यह अस्पताल उत्तम चिकित्सा सेवा, आधुनिक तकनीक और करुणामय देखभाल का प्रतीक बन चुका है। बीते दस वर्षों में लाखों मरीजों को जीवनदायिनी सेवाएं प्रदान करते हुए यह अस्पताल रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में विश्वास का केंद्र बन गया है।

वी वाय हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ डॉ. अनिल करनावट ने कहा: “हमारे लिए यह केवल 10 साल नहीं, बल्कि लाखों धड़कनों का साथ है। हमने हर मरीज को परिवार की तरह समझा, और हर सहयोगी को अपने मिशन का साथी माना।”
इस एक दशक मे हमारा हॉस्पिटल विश्वसनीयता का दूसरा नाम बन के उभरा है ।

मुख्य विशेषताएँ:

– 10 वर्षों में 3 लाख+ सफल उपचार
– आधुनिक ICU, OT, और डायग्नोस्टिक सुविधाएं
– 24×7 इमरजेंसी सेवा
– अनुभवी डॉक्टरों की टीम

वी वाय हॉस्पिटल भविष्य में भी अपने सेवा और समर्पण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, जनमानस को समर्पित रहेगा।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular