Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमBJP Leader Security Guard : जिस...

BJP Leader Security Guard : जिस पुलिस जवान को सुरक्षा के लिए किया तैनात, उसने ही की भाजपा नेता की हत्या करने की कोशिश, सस्पेंड

Banner Advertising

Bijapur News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भोपालपटनम निवासी भाजपा के महामंत्री बिलाल खान की सुरक्षा में तैनात उनके सुरक्षाकर्मी ( BJP Leader Security Guard) ने उनकी जान लेने की कोशिश की है। मामला सामने आने के बाद सुरक्षाकर्मी को एसपी ने निलंबित कर दिया गया है।

बीजापुर भाजपा के जिला महामंत्री भोपालपटनम निवासी बिलाल खान की जान बाल-बाल बच गई। शनिवार को जब उनके ही सुरक्षाकर्मी ( BJP Leader Security Guard) ने उनसे बदसुलूकी करते हुए अपनी रायफल कॉक कर ली।

फिर घर के अंदर घुस कर गोली मारने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद दूसरे सुरक्षाकर्मी ने किसी तरह घर का दरवाजा को बंद कर जवान से हथियार छीन कर भाजपा नेता की जान बचाई।

जवान द्वारा रायफल कॉक करते एक वीडियो को सामने आया है। बता दें कि भाजपा महामंत्री बिलाल खान बिलाल खान की सुरक्षा के लिए दो जवान दिए गए हैं। उनमें से एक जवान नागेश टिंगे शनिवार की सुबह नशे की हालत में था और गाली- गलौच करने लगा।

उसने अपनी सर्विस रायफल कॉक कर ली और बिलाल खान के घर में घुस कर गोली मारने की कोशिश करने लगा। यह देखकर दूसरे सुरक्षाकर्मी ने किसी तरह घर का दरवाजा को बंद करके उनकी जान बचाई।

इस घटना के सामने आने के बाद एसपी ने जवान को निलंबित कर दिया है। एसडीओपी भोपालपट्टनम मयंक रणसिंह को प्रारंभिक जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular