Saturday, August 30, 2025
Homeमनोरंजनहाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में रिलीज, कमाई...

हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में रिलीज, कमाई ने पकड़ी रफ्तार

Banner Advertising

बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार साल की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म मानी जाने वाली ‘हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को लेकर काफी बज क्रिएट किया गया था और सस्पेंस का थ्रिल देकर फिल्म को और भी रोचक बनाने का प्रयास हुआ था। अब इन प्रयासों में ये फिल्म कितना सफल हुई है और फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है, ये सामने आ गया है।

हाउसफुल 5
साजिद नाडियाडवाला की मल्टीस्टारर ‘हाउसफुल 5’ शुक्रवार को फाइनली रिलीज हो गई। दर्जन भर से भी अधिक स्टार्स वाली इस कॉमेडी फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह भी था और थिएटर्स के बाहर लंबी लाइनें भी पहले शो के लिए दिखी थीं। अब फिल्म की पहले दिन की कमाई भी सामने आ गई है। कई स्टार्स से भरी हाउसफु 5 ने अपने पहले दिन 23 करोड़ रुपए की कमाई की है। इतनी बड़ी स्टारकास्ट और भारी भरकम बजट में बनी फिल्म के लिए ये कमाई बहुत अच्छी तो नहीं है। हालांकि, बुरी भी नहीं मानी जाएगी। अब देखना ये है कि क्या वीकेंड पर शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई रफ्तार पकड़ पाती है या नहीं।

ठग लाइफ
एक ओर जहां अक्षय कुमार ‘हाउसफुल 5’ के जरिए थिएटर में कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कमल हासन एक्शन से भरपूर फिल्म ‘ठग लाइफ’ के लेकर आए हुए हैं। पहले दिन सिर्फ 15.5 करोड़ के साथ अपनी शुरुआत करने वाली ‘ठग लाइफ’ दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई। गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई शुक्रवार को आधी ही रह गई। फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 7.5 करोड़ का कलेक्शन कर पाया, जो कि पहले दिन से लगभग आधा ही है। ऐसे में दो दिन में फिल्म सिर्फ 23 करोड़ रुपए ही जुटा पाई है।

भूल चूक माफ
बॉक्स ऑफिस पर अपने दो हफ्ते बिताने के बाद ही ‘भूल चूक माफ’ ओटीटी पर आ चुकी है। ऐसे में कल यानी शुक्रवार को ओटीटी पर आने के बाद फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई है। गुरुवार तक 1.5 करोड़ की कमाई करने वाली राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ शुक्रवार को सिर्फ 47 लाख रुपए ही जुटा पाई। दो हफ्तों में फिल्म की कुल कमाई की 67.07 करोड़ रुपए हो गई है।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular