Friday, January 17, 2025
HomeChhattisgarhओ. पी. जिंदल विश्वविद्यालय में तीन-दिवसीय...

ओ. पी. जिंदल विश्वविद्यालय में तीन-दिवसीय अन्तर्विद्यालयीन प्रतियोगिता ‘स्पर्धा -24’ का आयोजन 16 नवम्बर से

Banner Advertising

 
रायगढ़। ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ द्वारा प्रथम तीन-दिवसीय अन्तर्विद्यालयीन प्रतियोगिता ‘स्पर्धा -24’ का आयोजन 16 नवम्बर से किया जाएगा। 16 नवम्बर से 18 नवम्बर 2024 तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता ‘स्पर्धा-24’ का आयोजन विश्वविद्यालय के पूंजीपथरा कैम्पस में किया जाएगा, जिसमे  रायगढ़ जिले के 30 से अधिक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों के हज़ारों छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं में  भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 

ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार ने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष प्रथम बार रायगढ़ के विद्यालयों के छात्रों के लिए ‘स्पर्धा-24’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी के छात्र भाग ले सकेंगे।  इस आयोजन का उद्देश्य विद्यालयीन छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने, रचनात्मकता को बढ़ावा देने और विभिन्न क्षेत्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करना है; और छात्रों को प्रतिस्पर्धी माहौल में अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करके उनमें रचनात्मक सोच, समस्या-समाधान क्षमताओं और नवाचार को प्रोत्साहित करना है। डॉ पाटीदार ने विद्यालयों के प्राचार्यों और प्रधानाध्यापकों से अपील किया की इस ‘स्पर्धा -24’ में अपने छात्रों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें जिससे की वो सभी इस अवसर का लाभ उठा सकें और अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के साथ-साथ अपना शारीरिक एवं मानसिक विकास भी कर सकें । 

उन्होंने कहा की हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है की ‘स्पर्धा-24’ से प्रतिभागियों के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धी रवैया ही नहीं बढ़ेगा बल्कि उन्हें अपने संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा सकेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों को बॉक्स के बाहर सोचने, नवाचार करने और चुनौतियों का रचनात्मक समाधान निकालने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा; तथा प्रतिस्पर्धी माहौल में शामिल होने और मील के पत्थर हासिल करने से, प्रतिभागियों में आत्मविश्वास और उपलब्धि की भावना भी पैदा पल्लवित होगी।

‘स्पर्धा-24’ प्रतियोगिता के संयोजक अमित सिन्हा ने बताया की ओपीजेयू में यह कार्यक्रम पहली बार  आयोजित किया जा रहा है और हम सभी का प्रयास है की अधिक से अधिक छात्र  इस अवसर का लाभ उठा सकें।  ‘स्पर्धा-24’ में न केवल साइंस मॉडल्स एग्जीबिशन और साइंस क्विज बल्कि खेल एवं प्रबंधन से सम्बंधित प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएँगी।  इसमें खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट, वॉलीबाल टूर्नामेंट, कंप्यूटर से सम्बंधित कार्यशालायें एवं क्विज, मेटल्स क्विज; तथा ड्रोन टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स एवं मैनेजमेंट से सम्बंधित कार्यशालाएं, गेम्स, क्विज आदि का आयोजन किया जाएगा; जिसमे छात्रगण अपनी पसंद के अनुसार भाग ले सकेंगे।  साथ ही साथ प्रतिभागियों को पुरस्कार भी जीतने का अवसर मिलेगा। सभी विषयों की कार्यशालाएं विषय-विशेषज्ञों द्वारा सम्पादित की जाएंगी और प्रतिभागियों को हैंड्स- ऑन ट्रेनिंग भी दिया जाएगा।

विदित हो की NAAC ‘A’ ग्रेड प्राप्त रायगढ़ के पुंजिपथरा स्थित ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की स्थापना 2014 में (राज्य बिल अधिनियम 13) देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह – जिंदल ग्रुप द्वारा देश और विदेश के छात्रों को विश्व-स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से  की गई थी। वर्त्तमान में विश्वविद्यालय में  तीन स्कूल- स्कूल  ऑफ़ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एवं स्कूल ऑफ़ साइंस संचालित हैं।  स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, बी.टेक., एम.टेक., एवं पीएचडी; स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट में बीबीए, बी कॉम-ऑनर्स,  बीए-ऑनर्स, एमबीए एवं पीएचडी; एवं स्कूल ऑफ़ साइंस में बीएससी-ऑनर्स, एमएससी एवं पीएचडी प्रोग्राम्स संचालित हैं। विश्वविद्यालय विश्व स्तर के पाठ्यक्रम, विश्व स्तरीय शिक्षक, आधुनिक शिक्षण विधियाँ, अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचे और शिक्षार्थियों को एक जीवंत परिसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है; और यह विश्वविद्यालय इस्पात प्रौद्योगिकी और प्रबंधन की विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए डेडिकेटेड रूप से कार्य कर रहा है।

NewsVibe
NewsVibehttps://newsvibe.in/
NewsVibe.in - Latest Hindi news site for politics, business, sports, entertainment, and more. Stay informed with News Vibe.
RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular