Wednesday, October 29, 2025
HomeChhattisgarhएनीकट पर नहाने गए चार युवकों...

एनीकट पर नहाने गए चार युवकों में से तीन की नदी में डूबकर मौत

Banner Advertising

बलौदाबाजार भाटापारा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सिमगा थाना क्षेत्र के चंदिया पथरा गांव में स्थित शिवनाथ नदी के एनीकट पर नहाने गए चार युवकों में से तीन की नदी में डूबकर मौत हो गई, जबकि एक युवक को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बाहर निकाल लिया गया। दीपावली के त्योहार के दौरान बिलासपुर के दो युवक, भावेश और युगल प्रकाश अपने दोस्तों से मिलने सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम किरहुल आए थे। वहां से वे पास के ही एनीकेट में नहाने गए, जहां उनके साथ एक दर्दनाक हादसा हुआ और तीन युवकों की मौत हो गई, जिनमें दो युवक सगे भाई थे।

युवक ने एनीकेट में बने पत्थर को पकड़ बचाई जान
नहाने के दौरान बहे युवकों में से एक युवक युगल प्रकाश साहू ने बहाव के दौरान एनीकट के पत्थर को पकड़ लिया, जिससे उसकी जान बच गई। वहीं ग्रामीणों व सिमगा पुलिस की मदद से युवक को बाहर निकाला गया उसे भी चोट लगी थी जिसे देखते हुए उसे तत्काल हास्पिटल भेजा गया जहां ईलाज जारी है।

घटना के संबंध में एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि चारों युवक नहाने के लिए नदी में बने एनीकेट में गये थे इसी दौरान पानी के तेज बहाव में नियंत्रण खो दिए जिसमें तीन युवक गहराई में समा गए व चौथा युवक एनीकट के बीच की दीवार से लंबे समय तक चिपककर बैठा रहा और मदद के लिए चिल्लाने लगा। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर सुनते ही रस्सियों और डंडों की मदद से युवक को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही सिमगा पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। और युवक को बाहर निकाल जान बचाई वहीं रात होने से तीन युवक नहीं मिले जिनकी आज फिर खोजबीन की गई जिसके बाद तीनों युवकों का शव आज दोपहर में बरामद हुआ।

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular